दीया मिर्जा ने कहा- फिल्म में रोल के लिए मैं कभी भी अपनी दोस्ती का इस्तेमाल नहीं करती

मुंबई : एक्ट्रेस दीया मिर्जा पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों के साथ काम किया और कई दोस्त बनाए। लेकिन उनका कहना है कि फिल्म में रोल के लिए मैंने कभी अपने पर्सनल रिलेशन का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग ही रखती हैं। यह बात उन्होंने हाल ही में द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कही है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह बॉलीवुड में कभी किसी कैंप का हिस्सा नहीं रही हैं।

दीया ने कहा, अपनी जर्नी के दौरान मैंने कई लोगों के साथ दोस्ती की है, जिनके साथ मैंने काम किया है। मेरी उन सभी से लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती है। लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म में रोल के लिए उनकी पहुंच का इस्तेमाल नहीं किया है। मैं जो काम करती हूं उसे और अपनी दोस्ती को अलग ही रखती हूं। पिछले साल दीया अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आईं थीं। इससे पहले उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल प्ले किया था। दिया ने 2019 में जी 5 पर रिलीज हुई ‘काफिर’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। उन्होंने ‘दम’, ‘परिनीता’, ‘दस’, और ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राईवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दीया ने 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में दीया के अलावा आर माधवन लीड रोल में थे।

Back to top button