उत्तराखंड में चमका कारोबार, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

हाल के दिनों में आपदा का दंश झेलकर उभरी देवभूमि में त्योहारी सीजन में बाजार की चमक बढ़ी। दीपावली तक हर सेक्टर से सकारात्मक खबरें आईं। सोना-चांदी महंगा होने के बावजूद सराफा कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिली। जीएसटी कम हुई तो ऑटोमोबाइल सेक्टर सरपट दौड़ा। टू व्हीलर मार्केट में 30 से 35 फीसदी के इजाफे की उम्मीद कारोबारियों ने जताई।
उधर, चार पहिया वाहन बाजार में भी 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी इस सीजन में देखने को मिली। बाजार की चमक का असर उत्तराखंड के राजस्व पर भी देखने को मिलेगा।उत्तराखंड में मानसून ने विदाई से पहले कई जगह जख्म दिए। धराली, थराली और फिर देहरादून में बड़ी आपदा आई। आपदा के इस दर्द के बीच त्योहारों का स्वागत भी करना था। शुरूआत जीएसटी सुधारों से हुई तो बाजार में तमाम क्षेत्रों को मानो पंख लग गए।
ऑटोमोबाइल सेक्टर सरपट दौड़ पड़ा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (फाडा) के उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष हरीश सुरी ने बताया कि यह सीजन पिछले साल की तुलना में बेहद सुखद रहा। खरीदारी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई। इलेक्टि्रक वाहनों की खरीद में बढ़त रही तो सीएनजी का कवरेज शहर और आसपास में बढ़ने से सीएनजी वाहन भी खूब बिके।
सराफा बाजार त्योहारी सीजन में अच्छा रहा
सराफा मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि कुल मिलाकर सराफा बाजार त्योहारी सीजन में अच्छा रहा। चांदी और सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। शुरूआत में लगा था कि बाजार हल्का रहेगा मगर लोगों ने इस बार परंपरा के साथ-साथ निवेश मानकर सोना चांदी खरीदा। हर साल देखने में आता था कि चांदी को परंपरा के तौर पर या फिर कुछ जरूरतों के तौर पर ही खरीदा जाता था मगर इस बार लोग इसके दामों में और बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए थे। ऐसे में इसे लोगों ने इस बार निवेश मानकर खरीदा है।
एसजीएसटी से प्राप्त राजस्व में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पिछले वर्ष की तुलना में उत्तराखंड ने एसजीएसटी से प्राप्त होने वाले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक जीएसटी 3779 करोड़ का राजस्व मिला था। जबकि 2025-26 में अगस्त माह तक 4145 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। राज्य स्तर पर जीएसटी में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जीएसटी संशोधन दरों के बाद कारोबार में उछाल आया है, जिससे सरकार को उम्मीद है कि अक्तूबर माह में जीएसटी से राजस्व में बढ़ोतरी होगी।