ड्रोन से दून: ऋषिकेश के 17 स्थानों पर कराया गया पानी का छिड़काव

राज्य में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धुंध और धूल के दृष्टिगत कई जगहों पर ड्रोन से पानी के छिड़काव का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश के तीन शहरों में 17 स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया।

देहरादून में जहां पांच दिनों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में था, वहां मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। काशीपुर में 17 अक्तूबर को एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में था, जो 18 को मध्यम श्रेणी में पहुंचा है। हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर में भी बदलाव दिखाई दिया है। वहीं पीसीबी ने रविवार से देहरादून में घंटाघर समेत नौ जगहों पर तीन ड्रोनों से और ऋषिकेश, काशीपुर में एक-एक ड्रोन के जरिये पानी का छिड़काव किया गया।

जबकि पिछले साल ड्रोन के माध्यम से केवल देहरादून में इस तरह का प्रयास किया गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि नौ ड्रोनों के माध्यम से 17 स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

Back to top button