कोरोना की रफ़्तार में बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में 16 हजार नए केस, 214 मौतें
नाई दिल्ली : भारत में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी भले ही हुई हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी बराबर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 16,505 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश के कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,03,40,470 पहुंच गई है। वहीं अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 214 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,49,649 पहुंच गई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में लोगों का रिकवरी रेट बेहतर हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवर मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 19,557 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके साथ ही देशभर में कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 99,46,867 तक पहुंच चुकी है।
इसके अलावा अगर देश में एक्टिव मामलों की बात करें तो भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,43,953 पहुंच गई है। ये जानकारी भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। भारत में कोरोना रफ्तार कुछ धीमी होती दिखाई दे रही है। इसके अलावा देश को कोरोना की वैक्सीन मिल चुकी है और देश का टीकाकरण प्लान भी एकदम तैयार है। केंद्र सरकार ने 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ अपने प्लान की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नेहरू युवा केंद्र संगठनों के सेवानिवृत्त डॉक्टरों और नर्सों से लेकर होमगार्ड और सिविल डिफेंस कर्मियों और यहां तक कि वॉलिन्टियर्स तक को केंद्र और राज्य सरकारें खोज निकालेंगी जो कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सुचारू कार्यान्वयन के लिए उपलब्ध होंगे।