सरदार पटेल की 150वीं जयंती: सीएम योगी बोले- आधुनिक भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लखनऊ के हजरतगंज के सरदार पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया और देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।

उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा ही उनका ऋणी रहेगा। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर वर्ष उनके जन्मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Back to top button