ब्रिटेन वाले घातक नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के भारत में मिले नए मरीज़ , संक्रमितों की संख्या बढ़ी
नई दिल्ली: भारत में भले ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की तैयारी से लोगों को राहत मिलती दिख रही है, मगर ब्रिटेन वाले नए कोरोना वायरस ने लोगों को डरा भी दिया है। भारत में ब्रिटेन वाला कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है और इसके मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन से लौटे 20 और लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है। फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, मगर नए स्ट्रेन के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो चिंता बढ़ना तय है, क्योंकि यह 70 फीसदी ज्यादा घातक और संक्रामक है। हालांकि, कई विशेषज्ञों ने इस बात पर भरोसा जताया है कि कोरोना की वैक्सीन इस नए वायरस पर भी असरदार साबित होगी। बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता सबसे पहले ब्रिटेन में लगा था, जिसके बाद कई देशों में यह फैल चुका है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से करीब 33 हजार पैसेंजर्स आए हैं, जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए इन लैबों में जांच चल रही है। इन सबको ट्रेस किया जा रहा है और आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए इनका सैंपल लिया जा रहा है। बता दें कि ब्रिटेन में नए वायरस से हाहाकार के बीच भारत सरकार ने 23 दिसंबर को ब्रिटेन आऩे और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी थी, जो अब तक जारी है।