बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा

वैश्विक बाजारों में तेजी और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.89 अंक चढ़कर 83,836.04 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.5 अंक बढ़कर 25,679.15 अंक पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे बढ़कर 88.62 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में 4.50 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट और लार्सन एंड टुब्रो भी लाभ में रहे। वहीं पावर ग्रिड, इटरनल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा जारी

इस बीच, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए लगातार चर्चा कर रहे हैं।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,067.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,202.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 83,459.15 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,597.65 पर बंद हुआ।

Back to top button