विश्व में चावल का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश अब भारत से खरीदेगा 70000 टन चावल

नई दिल्ली : दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश वियतनाम अब भारत से चावल खरीद रहा है। 10 सालों के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब विश्व बाजार में चावल निर्यातक देशों की गिनती में भारत को चुनौती देने वाला देश हमसे चावल ले रहा है। वहां की इंसडस्ट्री ने रॉयटर्स को बताया कि बीते नौ सालों में पहली बार वहां चावल के दाम पीक पर हैं जिसके कारण वह भारत से चावल खरदीने वाला है।  वियतनाम में चावल का उत्पादन काफी अधिक होता है और वहां चावल खाया भी सबसे अधिक जाता है। एशियाई देशों ने चावल की सप्लाई को कड़ा कर दिया है जिसके कारण साल 2021 में चावल के दाम और बढ़ सकते हैं। यही कीमतों में बढ़ोतरी थाईलैंड और वियतनाम जैसे चावल के पारंपरिक खरीदारों को भारत से खरीदने की तरफ मोड़ रहा है।

इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय व्यापारियों को जनवरी-फरवरी में 70,000 टन 100 फीसदी टूटे चावल का निर्यात करने का अनुबंध किया गया है। ये शीपमेंट करीब 310 डॉलर प्रति टन का है। राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बी वी कृष्ण राव ने कहा कि हम पहली बार वियतनाम को एक्सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा की भारत में चावल की कीमतें विश्व बाजार में सभी को आकर्षित कर रही हैं। कीमतों में अंतर के कारण ही एक्सपोर्ट संभव हो पाया है।

Back to top button