PM मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई विकास यात्रा तमिलनाडु को MGR और जयललिता के सपनों का बना सकती है : गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह तमिलनाडु में रोड शो कर रहे हैं. यहां 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी सीटों पर मतदान होने हैं. चेन्नई में अमित शाह का रोड शो जारी है.

उनके साथ खुशबू सुंदर मौजूद हैं. यहां बीजेपी का वोट शेयर कम है. डीएमके और एआईएडीएमके का वोट शेयर ज्यादा है. जयललिता और करुणानिधि की मौत के बाद बीजेपी तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है.

अमित शाह ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है जब हम वंशवादी और भ्रष्ट डीएमके-कांग्रेस को हराएंगे। केवल पीएम के नेतृत्व में शुरू की गई विकास यात्रा तमिलनाडु को एमजीआर और जयललिता के सपनों का बना सकती है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया। मैं लोगों से डबल इंजन सरकार बनाने की अपील करता हूं।

Back to top button