नोरा फतेही के लग्जरी बैग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अपने डांस से सभी को दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही मशहूर एक्ट्रेस में से हैं. नोरा अपने डांस के साथ-साथ फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं, लेकिन बता दें नोरा को लग्जरी बैग रखने का काफी शौक है. एक्ट्रेस अपने बैग को अच्छे ब्रांड से लेना पसंद करती हैं. आपको बता दें उनके ज्यादातर बैग की कीमत लाखों में है. आइए देखें नोरा के लग्जरी बैग.
नोरा फतेही को ज्यादातर ब्लैक साइड हैंडल बैग के साथ देखा जाता है. वे अक्सर इसी बैग के साथ स्पॉट की जाती हैं. उनके इस बैग की कीमत लगभग 3,08,189 रुपये है. इस महीने की शुरुआत में, एक्ट्रेस को रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में स्पॉट किया गया था, वहीं उन्होंने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए Louis Vuitton का हैंडबैग कैरी किया. इससे पहले एक बार और नोरा इसी बैग के साथ मुंबई के टी-सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं.
नोरा का ये बैग काफी क्यूट है. एक्ट्रेस का Moschino ब्लैक टेडी बीयर चैन बैग की कीमत करीब 44, 247 रुपये है. पिक्चर में देखा जा सकता है बैग के ऊपर गोल्डन चैन और सामने एक टेडी बीयर है, जो कैरी करते समय बेहद ही प्यार लगता होगा.