यूपी: CM योगी का आदेश- 11 और जिलों में शुरू होगा 18+ वैक्सीनेशन अभियान
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीमार, दिव्यांग और गर्भवती कर्मचारियों को राहत देते हुए वर्क फ्रॉम होम दिए जाने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों को यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में पचास फीसदी से अधिक कार्मिक क्षमता को ना रखा जाए. इसे 50 फीसदी क्षमता के साथ ही पूरा किया जाए.
इसके अलावा सीएम योगी ने यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए शुरू किये गए वैक्सीनेशन अभियान पर भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए शुरू किये गए वैक्सीनेशन अभियान को 11 और जिलों में शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि अभी तक यह टीकाकरण अभियान प्रदेश के 7 शहरों में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक 7 जिलों में अबतक 85 हजार 566 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जिसके बाद वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सीएम ने 11 और जिलों को टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य में अब तक 1 करोड़ 34 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस
यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस आए हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 353 लोगों की जान गई. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना के 1227 नए केस मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मुरादाबाद में 1300, गाजियाबाद में 900 और मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के 700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.