उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सर्तकता व सावधानी बरतने के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं. इसके तहत प्रदेश में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करवाने के अलावा हर एक संक्रमित मरीज का जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है.

एक बयान के मुताबिक दूसरे राज्यों में ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सीमाओं पर सर्तकता बरत रही है. साथ ही ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दे रही है.

बयान के मुताबिक ओमिक्रोन से निपटने के लिए चिकित्‍सीय व्‍यवस्‍थाओं को तेजी से बेहतर किया जा रहा है. प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएची) में 19 हजार बिस्तर और मेडिकल कॉलेजों में 55 हजारों अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को ओमिक्रोन के मद्देनजर अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अबतक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे पहले इसके दो मामले कर्नाटक में आए थे. इसे देखते हुए सभी राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दिया है. हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच की जा रही है. सरकार ने एसओपी भी जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button