यूपी में पत्रकारों को फ्री में यह सुविधा देने जा रही योगी सरकार, कैबिनेट ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त करीब पांच हजार पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को शामिल करते हुए चिकत्सिा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में भवष्यि में किसी भी परिवर्तन या संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी किया है। बता दें कि प्रदेश में राज्य स्तर और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आम नागरिकों की तरह सरकारी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था है लेकिन पत्रकारों के कार्य प्रकृति जोखिम भरी होने के कारण उनके स्वास्थ्य के लियेे उपचार की तात्कालिकता के मद्देनजर प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपचार प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें चिकत्सिा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाना है। इस चिकत्सिा सुविधा हेतु राज्य/जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार पात्र होंगे।