नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के लिए योगी सरकार की हरी झंडी
अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण के लिए प्री बिड को शासन की हरी झंडी मिल जाने के बाद यमुना प्राधिकरण ने विकासकर्ता के चयन के लिए इसकी बिड जारी कर दी है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी किया जा रहा है। इस फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी मॉडल पर होगा।
यह बिड 23 नवंबर से यमुना प्राधिकरण की साइट पर भी लोड हो जाएगी तथा आठ दिसंबर को प्रीबिड खोली जाएगी, जिसमें आयी आपत्तियों का कमेटी द्वारा निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए 60 दिन तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए वह ही कंपनी आवेदन कर सकेगी, जिसकी नेटवर्थ कम से कम ढाई हजार करोड़ होगी। प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया कि यह बिड वार्षिक प्रीमियम पर होगी। रेवन्यू शेयर और प्रीमियम में से जो ज्यादा होगा, वह लिया जाएगा। शुरू के चार साल तक ऑडिटोरियम का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन पांचवें साल से चार्ज देना होगा और पीछे के चार साल का चार्ज भी तब पांच प्रतिशत ग्रोथ के साथ लिया जाएगा। बिड जारी होने से अब फिल्म सिटी का सपना भी साकार हो चला है।