100 दिनों में पूरी होगी ‘हर घर जल’ योजना:बुंदेलखंड और विंध्य सहित 66 जिलों की बुझेगी प्यास, विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बुंदेलखंड, विंध्य सहित प्रदेश के 66 जिलों के लिये राहत वाली खबर है। योगी सरकार ने तय किया है कि 100 दिनों के भीतर प्रदेश के प्यासे जिलों, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में हर घर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए लखनऊ में हुई बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश के साथ खुद औचक निरीक्षण करने की बात कही। बैठक में जल शक्ति मंत्री ने 100 दिन के भीतर जलापूर्ति शुरू करने की कार्य योजना का ब्लू प्रिंट भी देखा।
विभागीय अधिकारियों को फील्ड पर रहने के निर्देश,
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इंजीनियर फील्ड में रहें। कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि वह खुद भी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी समय औचक पहुंच कर वह निरीक्षण करने पहुँच सकते है। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रालयों को 100 दिन के टारगेट तय कर दिए हैं। इन 100 दिनों में सभी विभागों को अपने लक्ष्य को पाना होगा। इसी के तहत जल शक्ति मंत्रालय ने योगी सरकार की महत्वाकांक्षा योजना हर घर जल आपूर्ति के तहत इन 100 दिनों लक्ष्य तय किया है। जिसको पूरा करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है।
गंगा सफाई और जल संरक्षण पर 75 को मिलेगा सम्मान,
गंगा सफाई और जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाली सामाजिक संस्थाओं और उनसे जुड़े लोगों को योगी सरकार सम्मानित करने जा रही है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रदेश भर से ऐसे लोगों का चयन कर उनकी सूची तैयार की जाएगी। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि गंगा की सफाई और जल संरक्षण के लिए स्वप्रेरणा से बेहतरीन कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों और उनसे जुड़े लोगों को सम्मान मिलना ही चाहिए। सरकार हर जिले से इस क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एक व्यक्ति को सम्मानित करेगी। विभागीय अधिकारी काम के आधार पर हर जिले से एक व्यक्ति का नाम तय कर प्रदेश भर से 75 लोगों की सूची एक सप्ताह में तैयार करें।