आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 167 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 44,80,204 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 33,19,558 एवं निजी स्थानों से 11,60,646 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,71,380 तथा निजी स्थानों से 56,251 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 11,732 पोस्टर के 71,619 बैनर के 61,498 तथा 26,531 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 5,334 पोस्टर के 25,011 बैनर के 17,209 तथा 8,697 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान  कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,16,330 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 250 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 690 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 20,42,995 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 167 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज 24 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4164 शस्त्र, 4357 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 92 बम बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 84 केन्द्रों को अब तक सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
9.19 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 4,62,651 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 7.20 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है, जिसमें से 2.31 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 14.31 करोड़ रूपये मूल्य का 5001 कि0ग्रा0 गांजा भी जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 33.62 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 37.207 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी, जिसमें से 23 लाख रुपये मूल्य की 36 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं आज बरामद की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button