वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज निलम्बित
लखनऊ: 02 मई, 2022 उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज को वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप में तत्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा श्री विनीत कुमार तत्कालीन उप निदेशक उद्यान प्रयागराज के विरूद्ध भी उ0प्र0 सरकारी सेवक नियमावली के अधीन अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी उद्यान मंत्री ने देते हुए बताया कि तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा जनपद प्रयागराज मंे तैनाती के समय एकीकृत बागवानी विकास मिशन में केला की खेती, राष्ट्रीय कृषि विकास के योजनान्तर्गत पान बरेजा का निर्माण तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ’’पर ड्रॉप मोर क्रॉप’’-माईक्रोइरीगेशन योजनाओं में श्रीमती पाण्डेय द्वारा 133.78 लाख रूपये का अनियमित भुगतान करके सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच हेतु संयुक्त निदेशक, उद्यान डा0 सर्वेश कुमार को नामित किया गया है।
उद्यान मंत्री ने समस्त उद्यान विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाये, जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ लाभार्थी किसानों तक शत-प्रतिशत पहुंचे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता अथवा भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि 100 दिन के एजेंडे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सम्पर्क सूत्र- अजय द्विवेदी