Alto से भी कम कीमत में खरीदे ये बेहतरीन कार
Datsun ने भारत में 2020 Datsun Redi-Go को लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid से करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन मामलों में बेहतर है। अगर आप कोई किफायती कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको इन सस्ती कारों की जानकारी मिल सकती है।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Renault Kwid में 799cc का इंजन है जो कि 5678 Rpm पर 54 hp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।
जो कि 6000 Rpm पर 47.3 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं इंजन और पावर की बात की जाए तो Datsun Redi-Go में 800cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 54 Hp की पावर और 73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 67 Hp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT के विकल्प में दिया गया है।
माइलेज: माइलेज की बात की जाए तो Renault Kwid 22.7 kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto 22.05 kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं माइलेज की बात की जाए तो Datsun Redi-Go 20.71 kmpl का माइलेज दे सकती है और इसका 1.0 लीटर वर्जन 21.70 kmpl और 1.0 लीटर AMT 22 kmpl का माइलेज दे सकता है।
कीमत: कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,94,800 रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो 2020 Datsun Redi-GO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है।