AUS v IND Boxing Day Test : भारत 8 विकेट से जीता
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया।