Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखकर एक्साइटेड हुईं शहनाज गिल, सिद्धार्थ के सामने बार-बार करती रहीं Kiss
बिग बॉस में आज वीकेंड का वार में गौतम गुलाटी आने वाले हैं। गौतम को शहनाज गिल काफी पसंद करती हैं और उन्हें देखते ही वह खुशी से हंसती रहती हैं। लेकिन इस दौरान बिग बॉस सबको फ्रीज कर देते हैं। गौतम, शहनाज के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं।
शहनाज इस दौरान हंसती रहती हैं। फिर गौतम, शहनाज को किस करते हैं। इसके बाद जैसे ही बिग बॉस शहनाज को रिलीज होने के लिए कहते हैं तो वह भाग कर गौतम को गले लगा लेती हैं और उन्हें बहुत सारी किस करती हैं। सिद्धार्थ बस उन्हें देखते रहते हैं।
बता दें कि शहनाज, गौतम गुलाटी की बड़ी फैन हैं। वह कई बार बिग बॉस में उनका जिक्र कर चुकी हैं। लेकिन अब देखना होगा कि गौतम के जाने के बाद सिद्धार्थ, शहनाज से क्या कहेंगे।
वैसे गौतम के अलावा शो में करण सिंह ग्रोवर और विंदु दारा सिंह भी जाएंगे।
पारस की क्लास लगाएंगे सलमान…
सलमान खान वीकेंड का वार में पारस छाबड़ा की क्लास भी लगाएंगे। सलमान, पारस और माहिरा से कहेंगे, ‘आप दोनों के बीच जो भी चल रहा है इसे दोस्ती तो नहीं कहेंगे। यह सब दोस्ती से ज्यादा लग रहा है।’
इसके बाद सलमान कहते हैं, ‘पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा को बाहर कहा है कि थोड़ा गेम खेलूं, एक्टिंग करूं तो बुरा मत मानना। इसने पहले से ब्रिज बना लिया है, घर के अंदर आने से पहले।’
पारस फिर कहते हैं, ‘सर ये क्रिएटर्स को बोलें ये फालतू की बातें ना बनाएं’। इसके बाद सलमान, पारस को बीच में टोकते हुए कहते हैं, ‘ये क्रिएटर्स ने नहीं, आकांक्षा ने मुझसे क्लीयर करनो को कहा है।’