Bigg Boss 13: Shilpa Shinde ने उठाया सवाल, आखिर क्यों मिल रहा है Sidharth Shukla को VIP ट्रीटमेंट
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 खूब टीआरपी बटोर रहा है। शो की लाइम लाइट सबसे ज्यादा बटोरने में सफल रहे हैं तो वो हैं Sidharth Shukla। लेकिन Sidharth Shukla को निर्माता कुछ ज्यादा VIP ट्रीटमेंट दे रहे हैं और ऐसा सोचना दर्शकों के साथ बिग बॉस 11 की विनर Shilpa Shinde का भी है। कई दर्शकों और सेलिब्रिटीज की तरह शिल्पा शिंदे को लगता है कि निर्माता सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पक्षपात कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि शो स्क्रिप्टेड है क्योंकि निर्माता खुद के बनाए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
शिल्पा शिंदे ने टाइम्सऑफइंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान, शिल्पा शिंदे ने खुलासा किया कि क्यों उन्हें लगता है कि शो स्क्रिप्टेड है। उन्होंने कहा कि मेकर्स लगातार कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर भेज रहे हैं और फिर उनकी सुविधा के हिसाब से अंदर वापस ला रहे हैं। सिद्धार्थ को भी टाइफाइड के कारण एक सप्ताह बाहर रखा गया और फिर अंदर ले लिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में ऐसा मामला नहीं था। अगर कंटेस्टेंट को चोट लग जाए या बीमार हो जाए तो उन्हें शो छोड़ना होता था।
उन्होंने यह भी कहा कि वे कंटेस्टेंट को अंग्रेजी में बोलने की अनुमति दे रहे हैं। उन्हें सोते, चिल्लाते और लोगों को मारते हुए भी देखा गया जो कि बिग बॉस के नियमों के विरुद्ध था। वे सिद्धार्थ शुक्ला को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की बात पर कहती हैं कि सिद्धार्थ को फॉइल पेपर में फूड सर्व किया जाता है, वहीं बाकी घरवालों को सामान्य फूड मिलता है। उन्होंने निर्माता से पूछा कि सिद्धार्थ को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है।
शिल्पा के मुताबिक वह रोहित शेट्टी और सलमान खान जैसे सितारों के सामने इन कंटेस्टेंट्स को जलील कर रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी को शो में जानबूझकर लाया जा रहा है। शिल्पा ने कहा कि पहले उन्होंने रश्मि के साथ किया फिर अरहान और अब पारस के साथ किया। पारस छाबड़ा पहले मुझे पसंद नहीं थे लेकिन उन्हें सलाम जिस तरीके से खुद के लिए वह बोले और खड़े हुए। निर्माताओं को कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी को सामने लाने का कोई हक नहीं है। वे सलमान खान से यह करवा रहे हैं और उन्हें सही जानकारी दिए बिना।
शिल्पा ने टीओआई को यह भी बताया कि वे सिद्धार्थ को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें एंगर इश्यू है। मेकर्स ने उन्हें पहले खतरों के खिलाड़ी जितवाया और अब उन्हें ‘ट्रॉफी और टॉफी’ दोनों देंगे।