Bigg Boss 16 :कैमरे में कैद हुई शालीन-टीना की यह हरकत..

टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नए साल का धूमधाम से जश्न मनाया गया। प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक सहित सभी घरवालों ने ढेर सारी मौज-मस्ती की। न्यू ईयर के मौके पर घरवालों को जकूजी बाथटब का सरप्राइज बिग बॉस की तरफ से दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि नए साल के मौके पर दर्शकों को एमसी स्टैन का लाइव कंसर्ट भी देखने को मिला। कुल मिलाकर 2023 में बिग बॉस का पहला एपिसोड धमाकेदार और मजेदार रहा। इसे बिग बॉस का अब तक लेकिन इसी कॉन्सर्ट में शालीन भनोट और टीना दत्ता की चोरी पकड़ी गई। कॉन्सर्ट से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शालीन और टीना के दिखावे पर भड़ास निकाली है।

https://twitter.com/daffodil_im/status/1609598246548275201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1609598246548275201%7Ctwgr%5Ee45b71fd78da4e78c3cd247c0c8fcfd0c5b9b6ed%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-bigg-boss-16-shalin-bhanot-tina-datta-romantic-dance-in-mc-stan-live-concert-in-bb16-house-new-year-2023-celebration-23280306.html

शालीन-टीना की यह हरकत

बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर एमसी स्टैन ने इक्का और सीधे मौत नाम के रैपर के साथ लाइव परफॉर्मेंस दी थी। इस तिगड़ी ने अपने सुपर हिट ट्रैक्स गाए। यह पहली बार था जब बिग बॉस के इतिहास में लाइव कॉन्सर्ट किया गया। कॉन्सर्ट के दौरान शालीन और टीना ने जमकर मस्ती की। शोर शराबे के बीच दोनों इस माहौल में इतना मगन हो गए कि इन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं, जिसको लेकर अब यह दोनों ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में शालीन और टीना ने रोमांटिक डांस किया और एक दूसरे को किस भी किया। दोनों एक दूसरे में इस तरह खोए हुए नजर आए मानो दुनिया की इन्हें फिक्र ही नहीं। शालीन और टीना का यह रोमांटिक डांस जबसे सबकी नजरों में आया है, तब से उन्हें ताने मिल रहे हैं। लोगों ने उनके रिलेशन को फेक बताया है। यहां तक घरवालों ने भी उनके रिश्ते पर सवाल खड़े किए हैं।

घरवालों ने भी किया ट्रोल

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम, साजिद खान, अब्दु रोजिक, प्रियंका चौधरी सहित लगभग सभी ने उनके रिलेशन पर निगेटिव प्रतिक्रिया दी है। अर्चना कहतीं हैं, ‘पब्लिक के सामने यह अच्छा लगता है? अब यहां पर करो, इनको थोड़ी भी शर्म लिहाज नहीं है।’

शिव ठाकरे कहते हैं कि इन दोनों ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है, जामबूझकर पब्लिक आई तो एकदम से पास आ गए। साजिद ने शालीन और टीना को टॉप लेवल का फ्रॉड आदमी बताया है। अब्दु कहते हैं कि यह लव है क्या है, उन्हें समझ नहीं आ रहा। वहीं प्रियंका ने भी सीधे तौर पर कह दिया कि बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद इनका यह बॉन्ड नहीं रहेगा।

Back to top button