CM उद्धव ठाकरे को लेकर शिवसेना ने बोला फडणवीस पर हमला
महाराष्ट्र में फ्री कश्मीर पोस्टर(Free Kashmir Poster) को लेकर अब शिवसेना(Shivsena) और भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party) आमने-सामने आ गई हैं। फ्री कश्मीर पोस्टर को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे को फडणवीस द्वारा निशाना बनाने पर शिवसेना ने गुरुवार को हमला बोला।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) हिंसा के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक महिला ‘फ्री कश्मीर’ लिखा पोस्टर लेकर दिखी थी।
मुंबई की एक मराठी लेखक महक प्रभु कश्मीरियों के दर्द के लिए, तख़्ती पकड़ कर खड़ी रहीं। इसके बाद शिवसेना, भाजपा के निशाने पर आ गई है। इस पर शिवसेना ने कहा कि विपक्ष ने इसे देशद्रोह करार दिया, गैर-जिम्मेदारी का एक गंदा उदाहरण इससे बेहतर नहीं हो सकता है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में व्यंग्य के साथ टिप्पणी की है। ‘सामना’ में कहा कि तख्ता पलट से विपक्ष को झटका लग गया है। इसने विपक्ष के नेताओं में राष्ट्रवादी भावना जागृत कर दी है।’ सामना में आगे कहा गया, ‘उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला किया और पूछा कि कैसे यह राष्ट्र विरोधी गतिविधि उनकी नाक के ठीक नीचे हो सकती है। यह आरोप इतना विवादास्पद था कि विपक्षी नेता ने खुद का मज़ाक बनाया।’ शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा, ‘यह राज्य के लिए अच्छा नहीं है, हम विपक्ष के लिए चिंतित हैं।’