CM योगी अकेले रोड शो कर कार्यकताओं में जोश भरेंगे

यूपी विधानसभा चुनाव के आख‍िरी दो चरणों के प्रचार के ल‍िए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं गोरखपुर में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का रोड शो होना था। इसमें आख‍िरी क्षणों में गृह मंत्री अमित शाह के ह‍िस्‍सा नहीं लेने की बात सामने आ रही है।

ऐसे में अब रोड शो की सारी जिम्मेदारी सीएम योगी के कंधों पर होगी। अपने ही गढ़ में योगी आदित्यनाथ रोड शो में भीड़ एकत्रित कर कार्यकर्ताओं और वोटरों में जोश भरेंगे। अभी तक योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ में बहुत मेहनत नहीं किए हैं। जबकि भाजपा के अन्य बड़े नेता गोरखपुर में कैंपेन करते दिखे हैं।

दरअसल, रविवार को गोरखपुर में ओवैसी ने भाजपा को हराने के लिए रैली की थी। जिसमे ओवैसी भाजपा और सपा पर जमकर बरसे थे। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में जनसभा कर शहर में अखिलेश यादव का रोड शो हुआ था। जिसमे काफी भीड़ हुई थी। अब भाजपा यानी योगी आदित्यनाथ रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

गोरखपुर में साल 2017 विधानसभा और साल 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में अमित शाह का रोड शो निर्णायक साबित होता रहा है। इस बार सारी पार्टियों के दमखम दिखाने के बाद भाजपा का रोड शो हो रहा है। लेकिन इस बार किन्हीं कारणों से अमित शाह रोड शो में शिरकत नहीं कर पाएंगे। जैसा कि एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों ही चुनाव में अमित शाह गोरखपुर के लिए लकी साबित हुए हैं। उनके रोड शो के बाद शहर में हर पार्टी का समीकरण टूट जाता है। ऐसे में अब गोरक्षनगरी में योगी को 3.5 घंटे के रोड शो में ऐसा कुछ करना होगा कि जिससे अन्य पार्टियों से अलग भाजपा दिखे।

हर बार की तरह इस बार शहर मुस्लिम आबादी वाले इलाके से होते हुए रोड शो होगा। रोड-शो के जरिए भाजपा की योजना विपक्षी दलों को जनसैलाब दिखाने की है। रोड-शो का रूट चार्ट तैयार हो गया है। शो की शुरुआत शाम 3:30 बजे टाउनहाल से होगी। इसका समापन विजय चौराहे पर पहुंचकर होगा। रोड-शो के क्रम में योगी का रथ रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्यनगर होते हुए विजय चौक पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button