CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, कहा- ‘पीड़ितों की मदद में न हो विलंब’

CM योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

UP News: गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में अधिकारियों को हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए. जानबूझकर मामले को लंबित रखनेवाले संबंधित कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए. अधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योजनाओं को पहुंचाने में आ रही दिक्कतों का पता लगाकर निराकरण कराया जाए. शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने 400 लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हर समस्या का प्रभावी समाधान कराएंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने सुनी जनता दर्शन में फरियाद

मुख्यमंत्री का जनता दर्शन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित हुआ. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. कुछ मामलों पर उन्होंने अधिकारियों को प्रशासन की तरफ से सहयोग नहीं मिलने का पता लगाने को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की फौरन मदद की जाए. उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर कानून के मुताबिक सख्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया.

अधिकारियों को दिया लोगों की मदद का आदेश

इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अस्पताल का इस्टीमेट की प्रक्रिया पूरी कर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रर्याप्त मदद की जाएगी. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से स्नेहपूर्वक बात कर पढ़ाई के बारे में पूछा. उन्हें खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और दुलारते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button