Coronavirus से चीन-भारत व्यापार संबंधों पर नहीं पड़ेगा असरः चीन के राजदूत
चीन ने उम्मीद जाहिर की है कि हुबै प्रांत में संक्रमण की वजह से भारत व्यापारिक प्रतिबंध नहीं लगाएगा और देश में लोगों की आवाजाही को भी नहीं रोकेगा। भारत में चीन के राजदूत H.E. Sun Weidong ने विश्वास जताया कि Coronavirus संक्रमण का असर भारत-चीन के व्यापारिक रिश्ते पर नहीं पड़ेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के साथ साक्षात्कार में Sun Weidong ने कहा कि कम समय के लिए उत्पन्न इस स्थिति के कारण चीन के साथ आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग को निलंबित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन का विदेश मंत्रालय, स्थानीय सरकार भारतीयों की सेफ्टी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
Weidong ने स्वीकार किया कि इस महामारी का असर कुछ समय तक चीन की इकोनॉमी पर देखने को मिलेगा। हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया है कि आर्थिक अस्थिरता के इस दौर से निकलने के लिए उनके देश के पास पर्याप्त संसाधन और नीतिगत उपाय मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, ”मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह थोड़े समय की परेशानियों से प्रभावित नहीं होगा। हमें दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को निलंबित नहीं करना चाहिए बल्कि उसे बढ़ाया जाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने के बाद भारत ने चीन से आने वाले और वहां जाने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। भारत ने दुनिया के अन्य देशों की तरह ऐहतियाती तौर पर यह कदम उठाया है ताकि इस महामारी का प्रसार ना हो।
चीन में अब तक इस वायरस से 490 लोगों की जान जा चुकी है और पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 24,300 हो गई है।
चीन की इकोनॉमी पर कोरोनावायरस के इम्पैक्ट के बारे में पूछे जाने पर Weidong ने कहा कि इस बात को लेकर ज्यादा नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बुनियाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चीनी राजदूत ने कहा, ”चीन सार्स एवं अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से सफलता से निपट चुका है। यह कोई अपवाद नहीं है।”