EPFO Subscribers सात स्टेप में कर सकते हैं UAN Activate, जानें पूरा प्रॉसेस

 EPFO देश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ को मैनेज करता है। ईपीएफओ आपके पीएफ एवं पेंशन के फंड को मैनेज करता है। ऐसे में EPFO Subscribers अक्सर विभिन्न सेवाओं के लिए ईपीएफओ से संपर्क करते हैं। हालांकि, UAN यानी की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के आने के बाद ईपीएफओ सेवाएं आसान हो गई हैं। ईपीएफओ सब्सक्राइबर को ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UAN को एक्टिवेट करना पड़ता है। बहुत से लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं। हालांकि, महज सात स्टेप में ऐसा संभव है।  

UAN Activate करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

1. ईपीएफ की वेबसाइट पर लॉग ऑन कीजिए।

2. इसके बाद ‘Our Services’ टैब पर जाइए और ‘For Employees’ पर क्लिक कीजिए।

3. अब ‘Member UAN/ Online Services’ पर क्लिक कीजिए।

4. इसके बाद दाहिने तरफ ‘Important Links’ के नीचे ‘Activate your UAN’ पर क्लिक कीजिए।

5. अब UAN, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा जैसी जरूरी जानकारी इंटर करने के बाद ‘Get Authorization pin’ पर क्लिक कीजिए। अब आपको रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।

6. ‘I Agree’ पर क्लिक कीजिए और ओटीपी इंटर कीजिए।

7. इसके बाद आखिर में ‘वैलिडेट ओटीपी एंड एक्टिवेट यूएएन’ पर क्लिक करिए। 

इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप Unified Portal से PF Transfer और PF Claim जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अपनी बेसिक जानकारियां अपडेट कर सकते हैं। साथ ही KYC के डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button