Exit Poll: UP में फिर योगी सरकार ?
यूपी की कमान किसके हाथ होगी, ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन रविवार को अलग-अलग मीडिया चैनलों और एजेंसियों ने सूबे में फिर से योगी राज लौटने का दावा कर दिया।
मतलब ज्यादातर एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी को 2017 के मुकाबले इस बार सीटों का फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है।एग्जिट पोल के दावे कितने सही हैं ये तो दस मार्च को मालूम चलेगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2012 और फिर 2017 में क्या-क्या दावे किए गए थे? नतीजे क्या निकले?