आखिरकार दिल्ली से पकड़ा गया राष्ट्रीय तैराक का यौन उत्पीड़न करने वाला कोच

15-वर्षीय लड़की का उत्पीड़न करते स्विमिंग कोच का वीडियो आया सामने, हुए बर्खास्त

पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत रिषड़ा की रहने वाली 15 साल की राष्ट्रीय स्तर की तैराक का यौन उत्पीड़न करने वाला कोच सुरजीत गांगुली आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गोवा पुलिस की विशेष जांच टीम ने उसे नई दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को घटना का खुलासा होने के बाद आरोपित कोच फरार होने के चक्कर में लग गया था। दिल्ली, भोपाल और कोलकाता में पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

मोबाइल सर्विलांस और टावर डंपिंग टेक्नोलॉजी के जरिए पता चला कि वह दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मौजूद है। नॉर्थ गोवा के एसपी उत्कृष्ट प्रसून और एसडीपीओ मपूसा गजानंद प्रभूदेसाई के अलावा जिस मपूसा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई उस थाना के अधिकारियों को लेकर एक टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने कश्मीरी गेट इलाके में दिल्ली पुलिस की मदद से शुक्रवार को अपराह्न के समय आरोपित को धर दबोचा है।

वह यहां से दूसरे राज्य में फरार होने की फिराक में था तभी उसे धर दबोचा गया। उसके खिलाफ मपूसा थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 351, 354, 376 और 506 के अलावा प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) की धारा 6 और 8 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। हुगली जिले के रिषड़ा थाने में भी इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसकी प्रति गोवा पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। उसी के आधार पर वहां के स्थानीय मपूसा थाने में भी कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने पहले सोशल साइट पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना साझा किया था। उसने एक वीडियो भी सोशल साइट पर शेयर किया था जिसमें आरोपित कोच उसे अश्लील तरीके से पकड़ते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद शुक्रवार को रिषड़ा थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पश्चिम बंगाल के चंदननगर पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने शुक्रवार को “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी थी कि पुलिस टीम गोवा पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाकर काम कर रही हैं।

Back to top button