Google लाया नया अपडेट, अब आपकी भाषा में Google Assistant पढ़कर सुनाएगा इंटरनेट कंटेंट

Los Vegas में जारी CES 2020 में दूसरे दिन भी कई अहम प्रोडक्ट्स पेस हुए हैं। दूसरे दिन सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जो सबसे अहम चीज पेश की वो थी Google Assistant से जुड़ा अपडेट। इस अपडेट के बाद अब आपको गूगल पर कोई भी चीज पढ़ने का मन हो तो इसके लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकिं इस कंटेट को Google Assistant पढ़कर सुनाएगा और वो भी आपकी अपनी भाषा में। जी हां, यह सच है। Google ने CES 2020 में अपने नए फीचर को पेश किया है जो किसी भी एंड्रॉयड फोन को एक स्क्रीन रीडर में सुपरचार्ज कर देता है।

जैसे ही गूगल असिस्टेंट से आप Hey Google, Read This कहते हैं तो यह उस वेबपेज या आर्टिकल के कंटेंट को पढ़कर सुनाएगा। इसमें भी खास बात यह है कि Google Assistant कुल 42 भारतीय भाषाओं में इस कंटेंट को पढ़कर सुनएगा। हालांकि, स्क्रीन रीडर्स कोई नई बात नहीं है लेकिन गूगल का कहना है कि उसने अपने असिस्टेंट को बेहतर किया है जो इसे और नेचुरल तरीके से बोलने और पढ़ने में मदद करता है।

आप यहां शेयर किए गए वीडियो में Google Assistant के इस फीचर का उदाहरण भी देख सकते हैं। इसमें आप सुन सकते हैं कि गूगल असिस्टेंट में सुनाई देने वाली आवाज किस तरह और ज्यादा नेचुरल तरीके से सेंटेंसेस को पढ़ रही है। दरअसल, गूगल असिस्टेंट में में हमेशा से ही यह क्षमता थी कि वो आपके स्क्रीन को पढ़ सके लेकिन इसके लिए उसे परमिशन देनी होती थी। यह फीचर 2015 में लॉन्च किया गया था वो भी तब जब Google Assistant नहीं था।

हालांकि, Google Assistant का यह स्क्रीन पढ़ने वाला फीचर फिलहाल प्रीव्यू में है और यह नहीं कहा जा सकता कि कब तक यह असल में लॉन्च होगा। गूगल का कहना है कि वो ऑटो स्क्रॉल वेबपेज पर भी काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button