i phone 13 की लॉन्चिंग से पहले ही i phone 12 सीरीज के सभी मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट …
Apple के नेक्स्ड जनरेशन स्मार्टफोन सीरीज iPhone 13 की 14 सितंबर को लॉन्चिंग होनी है। iphone 13 सीरीज को पावरफुल प्रोसेसर, कई शानदार हार्डवेयर अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। लेकिन iphone 13 की लॉन्चिंग से ऐन वक्त पहले ही iphone 12 की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया गया है, जिससे iPhone 12 सीरीज को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। Apple iphone 13 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 10,000 रुपये की छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
नई कीमत
- iphone 12 mini स्मार्टफोन के 64GB वर्जन 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि 128GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में आ रहा है। जिसकी वास्तविक कीमत 74,900 रुपये है। वही फोन का 256GB वेरिएंट 84,900 रुपये की बजाय 74,999 रुपये में आएगा।
- Apple iPhone 12 स्मार्टफोन का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12901 रुपये की छूट पर 66,999 रुपये में मिल रहा है। वही 128GB वेरिएंट 84,900 रुपये की जगह 71,999 रुपये में आएगा। जबकि 256GB वेरिएंट को 94,900 की बजाय 81,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
- Apple iPhone 12 Pro मॉडल का 128GB स्टोरेज वेरिएंट Flipkart पर 1,15,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,25,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 1,45,900 रुपये में आएगा।
- iPhone 12 Pro Max का 128GB वेरिएंट 1,25,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,35,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,55,900 रुपये में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 12 सीरीज A14 bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आती है। iPhone 12 mini और iPhone 12 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में एक अतिरिक्त 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह सभी चारों डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ आती हैं। डिवाइस iOS 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करती हैं।