ICC U19 World Cup Final में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, ऐसा है आपसी रिकॉर्ड

India और Bangladesh के बीच आज ICC U19 World Cup फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। India अपने पांचवें वर्ल्ड कप खिताब के लिए मैदान में उतरेगा जबकि Bangladesh की निगाहें पहली बार इस खिताब को हासिल करने पर टिकी रहेंगी। टीमों के प्रदर्शन और इनके आपसी रिकॉर्ड को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी रहने का अनुमान है। अंडर-19 वर्ग में इन दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक हुए मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है और ICC U19 World Cup इतिहास में इनके बीच हुए चार मैचों में भी बांग्लादेश सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाया है।

भारत ने एकतरफा सेमीफाइनल में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था। गत चैंपियन भारत का इरादा लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का रहेगा।

फाइनल में भिड़ने का पहला मौका :

यह पहला मौका होगा जब भारत और बांग्लादेश की टीमें किसी आईसीसी इवेंट (पुरुष, महिला, अंडर-19) के फाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक ICC U19 World Cup में चार मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से भारत तीन बार जबकि बांग्लादेश एक बार विजयी हुआ था। भारत ने 2000, 2004 और 2018 में बांग्लादेश को हराया था। बांग्लादेश ने भारत को 2002 में शिकस्त दी थी। बांग्लादेश की जबर्दस्त गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी मात्र 77 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था।

भारत का दबदबा :

भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज की हैं। बांग्लादेश 3 मैच ही जीत पाया है जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत अंडर-19 वर्ग में 25 बार फाइनल में पहुंच चुका है जिसमें से उसे मात्र 2 बार हार मिली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश 6 बार फाइनल में पहुंचा है और सिर्फ एक बार खिताब जीत पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button