IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ यह हो सकती है भारतीय महिला टीम..

 हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम आज यानी 12 फरवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करगी।बता दें कि भारतीय टीम की नजरें पहले खिताब को हासिल करने पर बनी हुई है, जिसके लिए हरमनप्रीत ब्रिगेड कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। अगर बात करें भारत-पाक महिला टीमों के टी-20 रिकॉर्ड्स की तो बता दें कि टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम टी-20 फॉर्मेट में कुल 13 बार आमने-सामने रही है, ऐसे में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। कुल 10 बार भारत ने जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में।

IND vs PAK:

1. यह सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज

अगर बात करें पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टी-20 विश्व कप में भारत के पहले मैच की तो बता दें कि ओपनिंग के लिए शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया को खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें कि शेफाली वर्मा और भाटिया से एक अच्छी शुरूआत की उम्मीदें है।

मैच से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। स्मृति मधांना मैच से पहले उंगली में लगी चोट के कारण बाहर हो गई है। ऐसे में शेफाली वर्मा और यास्तिका भारत को एक मजबूत शुरुआत देते नजर आ सकते हैं।

2. ऐसा हो सकता है टीम का मिडिल ऑर्डर

अगर बात करें टीम के मिडिल ऑर्डर की तो नंबर 3 पर हरलीन देओल का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं नंबर 4 पर जेमिमा रोड्रिग्स खेलते हुए नजर आ सकते है। नंबर 5 पर कप्तान हरमनप्रीत कौर से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें बनी हुई है।

हरमनप्रीत कौर ने अब तक कुल 146 टी-20 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 2940 रन बनाए है। नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष खेलते हुए नजर आएंगी, बता दें ऋषा मैच फिनिशर की भूमिका निभाने में माहिर है। उनका हालिया फॉर्म बेहद ही खास नजर आ रहा है। वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगी।

3. ऐसा रह सकता है टीम का गेंदबाजी सेक्शन

अगर बात करें गेंदबाजी सेक्शन की तो राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार और शिखा पांडे भारतीय महिला टीम को एक मजबूती देंगे और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे।

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI 

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकार, शिखा पांडे।

Back to top button