India vs Australia 1st ODI: पहला वनडे कुछ देर में, देखें प्लेयिंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला इंटरनेशनल वनडे मुकाबला अब से कुछ देर में वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। विराट कोहली की India इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। एरोन फिंच की Australia पिछले साल की जीत की वजह से बढ़े हुए मनोबल के साथ मोर्चा संभालेंगी।

विराट कोहली ने सोमवार को संकेत दिए थे कि वे शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वे टीम हित में निचले क्रम पर भी उतरने को तैयार है। इस वजह से अब रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे। केएल राहुल को तीसरे क्रम पर उतारा जाएगा और विराट चौथे क्रम पर खेलते हुए दिखेंगे। मध्यक्रम में केदार जाधव, रिषभ पंत रहेंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की वापसी तय दिख रही है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भारत को पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। एरोन फिंच की कंगारू टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं थे। इस बार मेहमान टीम को स्मिथ और वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशाने की सेवाएं भी मिलेंगी। लाबुशाने ने पिछले कई महीनों में टेस्ट फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

मेहमान टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर के साथ कप्तान एरोन फिंच पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशाने रहेंगे। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की वजह से गेंदबाजी आक्रमण मजबूत रहेगा। स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का दायित्व एडम जाम्पा पर रहेगा।

टीमें (संभावित) – भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, एश्टोन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, एडम जाम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button