INDvsNZ: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया को बताया पावरहाउस
न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक पावरहाउस से है। उन्होंने कहा कि इस अग्निपरीक्षा में पास होने के लिए न्यूजीलैंड को तीन में से दो प्रारूप में जीतना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी-20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा, ”यह बड़ी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है।”
उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम पावरहाउस है। टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी सीरीज अहम होंगी। न्यूजीलैंड को पास होने के अंक हासिल करने के लिए तीन में से दो सीरीज जीतनी होंगी।” भारत के खिलाफ सीरीज का आगाज शुक्रवार को टी-20 मैच से होगा।
मैकमिलन ने कहा, ”शुरुआत में पांच टी-20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा प्रारूप नहीं है। इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है। लिहाजा ये सीरीज अहम है। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दौरे का फुल शेड्यूल
5 मैचों की टी-20 सीरीज
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20 (ऑकलैंड)
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20 (ऑकलैंड)
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20 (हेमिल्टन)
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20 (वेलिंग्टन)
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20 (मॉन्गनुई)
3 मैचों की वनडे सीरीज
5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे (हेमिल्टन)
8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे (मॉन्गनुई)
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट (वेलिंग्टन)
29 फरवरी से 4 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरी टेस्ट (क्राइस्टचर्च)
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय T20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।