IPL के आगामी सीजन में विजेता और उप-विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि में हुआ बदलाव

BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए खर्चे में कटौती करते हुए विजेता और उप-विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को 2019 की तुलना में आधा करने का निर्णय लिया है. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भेजे गए सर्कुलर में BCCI ने सूचित किया है कि IPL चैम्पियन को 20 करोड़ रुपये के स्थान पर अब केवल 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

BCCI के पत्र के मुताबिक, खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा निर्धारित किया गया है. चैम्पियन टीम को 20 करोड़ रुपये के स्थान पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं उप-विजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपये के स्थान पर छह करोड़ 25 लाख रुपए दिए जाएंगे, क्वालिफायर में हारने वाली दो टीमों में से हर टीम को अब चार करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे.

BCCI के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘सभी फ्रेंचाइजी बेहद अच्छी स्थिति में हैं. उनके पास अपनी आमदन बढ़ाने के लिए प्रायोजन जैसे कई तरीके हैं. यही वजह है कि इनामी राशि को लेकर यह निर्णय किया गया है.’ हालांकि IPL मैच की मेजबानी करने वाले राज्य संघ को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जिसमें BCCI और फ्रेंचाइजी दोनों 50 लाख रुपये का योगदान देंगे.

Back to top button