Jasprit Bumrah चुने गए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर, पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे

तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को सत्र 2018-19 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। Jasprit Bumrah को रविवार को बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड समारोह में पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। Poonam Yadav को सत्र की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट चुना गया और उन्हें भी यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत और अंजूम चोपड़ा को कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे उसी समय से जबर्दस्त फॉर्म में थे और 12 मैचों में 19.24 की औसत से 62 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस छोटे से टेस्ट करियर में हैट्रिक भी ली है।

महिला वर्ग में लेग स्पिनर पूनम यादव को इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। उन्हें पिछले साल नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किया था। महिला टी20 रैंकिंग में दूसरे क्रम पर काबिज पूनम इस फॉर्मेट में देश की सबसे सफल गेंदबाज है। पूनम ने पिछले साल सीमित ओवरों में भारतीय टीम की सफलता में खास भूमिका निभाई थी। उन्होंने 8 वनडे मैचों में 14 विकेट लिए। उन्होंने 15 टी20 मैचों में 10 शिकार किए।के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के लिए सीके नायुडू अवॉर्ड के साथ 25-25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा। पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के साथ-साथ 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। चेतेश्वर पुजारा को इस समयावधि में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दिया जाएगा। मयंक अग्रवाल को पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। महिला वर्ग में यह पुरस्कार शैफाील वर्मा को दिया जाएगा। शिवम दुबे को रणजी ट्रॉफी का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया। नितिश राणा को घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया। शिवम और नीतीश को 5-5 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड विजेताओं को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button