सीट बेल्ट ना लगाने पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का कटा चालान, लगाया जुर्माना !

Traffic police cut challan of magistrates car

मेरठ । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन भी पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रही। शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग करते हुए ऐसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के चालान काटे गए जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए मिले।

शनिवार को पुलिस ने वीआईपी गाड़ियों के चालान काटने के लिए अभियान चलाया।एसएसपी कार्यालय के निकट चालान काट रहे पुलिसकर्मियों ने मजिस्ट्रेट लिखी एक बोलेरो कार को रोका तो शुरुआती दौर में कार चालक ने पुलिस को रौब में लेने का प्रयास किया। मगर पुलिस की सख्ती के सामने चालक की एक न चली। पुलिस ने सीट बेल्ट ना लगाने पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी के चालक का चालान काटकर उसके हाथ में थमा दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सुबह से लेकर अब तक लगभग 15 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि आज का अभियान विशेष रुप से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ ही चलाया जा रहा है।
—-

Back to top button