MCD चुनाव में नंबर वन पर है आप सरकार, केजरीवाल को मिला जनता का साथ..
Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे बुधवार को जारी हो जाएंगे। फिलहाल मतों की गिनती चल रही है। MCD के 250 वार्डों के लिए हुए चुनाव में बुधवार को जब मतों की गिनती शुरू हुई तो शुरुआती रुझान में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन, जैसे जैसे वोटों की गणना आगे बढ़ी सीटों के लिहाज से भी ‘आप’ का ग्राफ बढ़ता गया। रुझानों में ‘आप’ को बढ़त मिलते ही कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आए और आम आदमी पार्टी के कार्यालय से जश्न की तस्वीरें भी सामने आने लगीं.कार्यकर्ताओं के हाथों में सीएम केजरीवाल की जीत के बैनर-पेस्टर नजर नजर आए. समर्थक खुशी से झूमते हुए भी नजर आए।
जनता केजरीवाल के साथ
इस बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पार्टी मुख्यालय पहुंचे ‘आप’ नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि, ‘दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि लोग केजरीवाल के साथ हैं।’ ‘आप’ को मिली बढ़ता पर संजय सिंह ने कहा कि, ‘भाजपा के लोगों को मुंह छिपाकर बैठ जाना चाहिए।’
ये है बहुमत का आंकड़ा
निगम चुनाव में 1349 उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला होगा। अब तक सामने आए रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। बीजेपी दूसरे नंबर है तो वहीं कांग्रेस तीसरे पायदान पर है। फिलहाल, सभी 250 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. MCD में कुल 250 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतनी होंगी।
15 साल से बीजेपी का कब्जा
दिल्ली नगर निगम पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा रहा है। नए परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम का ये पहला चुनाव है। इससे पहले राजधानी का नगर निगम 3 इससे पहले राजधानी का नगर निगम 3 हिस्सों में बंटा हुआ था। MCD चुनावों में कुल 1349 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।