MGR की समावेशी और समृद्ध समाज के लिए उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है : PM मोदी
मदुरै : पीएम मोदी ने कहा कि 1980 के दशक में कांग्रेस ने एमजीआर के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को खारिज कर दिया था। चुनाव हुआ और वह फिर मदुरै से जीत गए।
1977, 1980 और 1984 में एमजीआर इस क्षेत्र के आसपास के स्थानों से जीते। एक समावेशी और समृद्ध समाज के लिए उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है।
मदुरै में चुनावी जनसभा को संबोधितक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दक्षिण तमिलनाडु और विशेष रूप से मदुरै का एमजीआर के साथ एक विशेष संबंध है। हम सभी जानते हैं कि टीएम साउंडराजन ने एमजीआर को अपनी आवाज दी।