MSBTE Result winter 2019: विंटर डिप्लोमा का रिजल्ट जारी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (msbte ) ने विंटर डिप्लोमा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी वो महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (msbte ) की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विंटर सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम आज यानी 7 जनवरी 2020 को घोषित किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

इसके सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (msbte ) की वेबसाइट  msbte.org.in पर जाएं

यहां Winter 2018 Diploma Results लिंक पर क्लिक करें

अपना सीट नबंर और एन्रोलमेंट नंबर सब्मिट करके रिजल्ट चेक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button