Nikay Chunav Result: शहरों की सरकार चुनने में चला ‘योगी मैजिक’
सभी 17 नगर निगमों (Lucknow Nikay Chunav Result) की सीटों पर BJP की जीत
UP Mayor Election 2023:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया है। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर शनिवार को पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने इसे विराट विजय बताते हुए डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश बताया।
सीएम योगी ने टीम यूपी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के समन्वय, प्रधानमंत्री के सुयोग्य और यशस्वी नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अबतक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में पहली बार बीजेपी एक साथ पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। इन 17 नगर निगमों में से 3 नये गठित हुए थे, जिनमें अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर हैं। शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए हैं। इन सभी 17 नगर निगमों में पांच लाख से लेकर 50 लाख की आबादी निवास करती है। इतनी बड़ी आबादी की जनता को प्रदेश के अंदर बुनियादी सुविधाएं और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के विजन को डबल इंजन सरकार ने आगे बढ़ाया है, आज का ये जनादेश आप सबके सामने है।
पिछली बार के मुकाबले हमारे दोगुने से अधिक पार्षद जीत रहे हैं। ऐसे ही नगर पालिका में भी इस बार हमारे दोगुने से अधिक पार्षद जीतने जा रहे हैं। वहीं नगर पंचायतों में भी हम काफी बड़ी संख्या में जीतकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निकायों में निवास करने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश है।
मुख्यमंत्री ने यूपी की दो विधानसभाओं छानबे और स्वार पर हुए उपचुनाव में सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को मिली जीत के लिए भी मतदाताओं को हृदय से बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, प्रदेश मशीनरी और सभी राजनीतिक दल को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि संगठन की व्यूह रचना से ये परिणाम प्राप्त हुआ है। सरकार मतदाताओं को भरोसा दिलाती है कि विकास और सुशासन की जनता की अपेक्षाओं पर हम पूरी तरह से खरे उतरेंगे।
सीएम ने ट्वीट कर दी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई