NTA ने जेईई मेन 2023 के पहले सत्र का एडमिट कार्ड किया रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने जेईई मेन 2023 के पहले सत्र का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपने आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि एवं सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है.
गौरतलब है कि जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है. पहले सत्र के लिए तक़रीबन 9 लाख 15 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इससे पहले एजेंसी ने कल यानी 20 जनवरी को परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप भी रिलीज़ कर दी थी. जिसके माध्यम से छात्र चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी.