Pakistan में गैस लीक से एक परिवार के चार बच्चों की मौत ,तो वहीं दो महिलाओं को भी आई चोटें..
क्वेटा के किल्ली बडेजाई इलाके में गैस रिसाव होने के बाद विस्फोट से एक मिट्टी की दीवार वाला घर ढह गया। इसके चलते एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई तो वहीं दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं।
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को क्वेटा के किल्ली बडेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण विस्फोट के बाद एक मिट्टी की दीवार वाले घर के ढह जाने से एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि बच्चे सो रहे थे जब गैस कमरे में भर गई और विस्फोट होने से घर की दीवारें ढह गईं।
पुलिस सब-इंस्पेक्टर की दम घुटने से मौत
ऐसी ही दूसरी घटना में, क्वेटा के एक इलाके में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर का कमरा गैस से भर गया, जिससे उसकी दम घुटने से जान चली गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से दैनिक आधार पर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अपने घरों में गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर गैस लोड-शेडिंग और कम दबाव के कारण रिसाव हुआ है।
कई जगह पर हुई गैस लीकेज
खबरों के मुताबिक गैस लोड शेडिंग और लीकेज की समस्या सिर्फ क्वेटा में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों जैसे जियारत और कलात से भी सामने आई है। बलूचिस्तान इस वक्त पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड की चपेट में है।