Prabhas ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर और फैन्स को बताई ये खास बात

Prabhas ने एसएस राजामौली की बाहुबली से खूब ऊंचाइयां पा ली है। उनकी फिल्म साहो 300 करोड़ के बजट से बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतना फायदा नहीं उठा पाई। साहो के बाद अब Prabhas ने काफी समय से खुद को लो प्रोफाइल रखा है। कुछ महीने पहले प्रभास आगामी फिल्म जान की शूटिंग शुरू करने वाले थे। अब थोड़े ब्रेक के बाद आखिरकार प्रभास ने शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को राधा कृष्ण कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जहां वह दीवारों पर टंगी आर्टिस्टिक पेंटिग्स के साथ दिखाई दे रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। एक मजेदार शेड्यूल होने वाला है।’

बता दें कि यह शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े हाल ही में बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आई थीँ।

 

View this post on Instagram

 

Elated to share that I’m resuming shooting for my upcoming film. Looking forward to a fun schedule.

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली थी। लेकिन अज्ञात कारणों से प्रभास ऐसा नहीं कर पाए जिससे मेकर्स चिंता में आ गए थे। प्रभास ने साहो की असफलता से बाहर आने के लिए कई वैकेशंस पर गए। इस फिल्म के लिए हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। जान एक पीरियड लव स्टोरी ह जिसमें प्रभाल भविष्यवक्ता की भूमिका में हैं। जान को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है। फिल्म रिलीज के दौरान अन्य भाषाओं में भी डब की जाएगी। इस फिल्म को यूवी क्रिएशन्स और गोपी कृष्ण मूवीज बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button