UP : कन्नौज के निचली गंग नहर में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोद भराई की रस्म में ठठिया से छिबरामऊ जा रहे एक परिवार की कार इंदरगढ़ के पास निचली गंग नहर में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि इस कार में नौ लो सवार थे। सभी कार सवार लोग गोद भराई की रस्म में ठठिया से छिबरामऊ जा रहे थे। तभी कन्नौज स्थित इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चटराआपुर गांव के पास कार गंग नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, अभी एक बच्चे का पता नहीं चल सका है और उसकी तलाश जारी है। मरने वालों में दो महिलाएं, 3 बच्चे शामिल हैं।