UP में मंंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और प्रदेश भाजपा संगठन में फेरबदल की अटकलों के बीच गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राजभवन ने भले ही मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन दोनों के मिलने से एक बार फिर मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए अहम कदमों के बारे में विस्तार से बताया।

उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल का दायित्व निभा रहीं आनंदीबेन पटेल बीती 10 मई को यहां से भोपाल गईं थीं। 17 दिनों बाद गुरुवार सुबह उन्होंने लखनऊ वापसी की। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के मद्देनजर इन दिनों जिलों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को लखनऊ आने के बाद सात बजे राजभवन पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री विष्णु और उनके अवतार पुस्तक राज्यपाल को भेंट की। वह लगभग 40 मिनट राजभवन में रहे। राजभवन के प्रवक्ता ने दोनों की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही बताया।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उनके सभी मंडलों के साथ ही ज्यादातर जिलों का दौरा करने और सरकार के प्रभावी इंतजाम के बारे में राज्यपाल को विस्तार से बताया। हालांकि, राज्यपाल की लखनऊ वापसी और शाम को उनसे मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर दिनभर मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जाती रहीं, लेकिन सूत्रों का स्पष्ट तौर कहना है कि मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

दरअसल, इससे पहले पिछले महीने 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री की राज्यपाल से भेंट हुई थी। वैसे आम तौर पर दोनों के बीच प्रतिमाह एक से दो मुलाकात होती रहती है, लेकिन पिछले माह मुख्यमंत्री जहां पहले कोरोना संक्रमित हो गए और फिर प्रदेश के दौरों में व्यस्त रहे, वहीं राज्यपाल भी 10 मई से मध्य प्रदेश में थीं। ऐसे में लगभग डेढ़ माह बाद गुरुवार को दोनों की मुलाकात हुई। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही गुरुवार को मध्य प्रदेश से लखनऊ आई हैं।

Back to top button