UP Block Pramukh Chunav : 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के चुनाव तारीख का ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव की तरीख ऐलान कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 8 जुलाई को नामांकन होंगे। जबकि 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। कार्यक्रम के मुताबिक, 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। उसी दिन दोपहर तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। वहीं 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है।
जबकि 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जिसकी मतगणना भी 10 जुलाई को ही हो जाएगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 826 क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) हैं। राज्य के 75 जिलों के 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। लेकिन, गोंडा जिले के मुजहना में चुनाव नहीं होगा।