UP Chunav 2022: अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर CM का निशाना, कहा- ‘बस लिफाफा नया है, माल वही पुराना है’

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे. जहां उन्होंने गुलावठी में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश और जयंत चौधरी की जोड़ी पर भी तंज कसा.

सीएम ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का बिना लिए तंज कसते हुए कहा कि ”यह दो लड़कों की जो जोड़ी आई है, यह 2017 और 2014 में भी बनी थी. 2017 में प्रदेश की जनता ने एक दिल्ली में रहने वाले (राहुल गांधी) और एक लखनऊ में रहने वाले (अखिलेश यादव) जोड़ी को कहा था कि तुम इस लायक नहीं हो. 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था. तब लखनऊ वाले लड़का हत्यारों को प्रश्रय दे रहा था. और दिल्ली वाला लड़का तमाशा बना करके फिर भी कहता था कि दंगाइयों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, एक बार फिर से यह लोग नए कवर के साथ आपके बीच आ रहे हैं, माल तो वही पुराना सड़ा-गला है, बस लिफाफा नया है.”

Back to top button