UP Elections 2022: 80 बनाम 20 का होगा चुनाव : सीएम योगी
UP Elections 2022 : यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होनी है. अब सभी पार्टियां दमखम लगा रही हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू विरोधी तत्व पहले भी मुझ पर भरोसा नहीं करते थे, और आगे भी नहीं करेंगे. अगर मैं अपनी गर्दन काटकर ऐसे लोगों के सामने प्लेट में रख दूं तो भी इन्हें मुझ पर यकीन नहीं होगा
साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी पर अपने आंकड़े थोप रहे हैं. क्योंकि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. मसलन 80 फीसदी समर्थक एक तरफ (भाजपा) होंगे. 20 फीसदी समर्थक दूसरी तरफ होंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को परवाह नहीं है. क्योंकि मेरी प्रतिबद्धता पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से है. प्रदेश के लोगों को सुरक्षा मिले, कानून का शासन स्थापित हो. हमारी पार्टी इन्हीं लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रही है.
10 फरवरी से मतदान
यूपी में 10 फरवरी से मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी से शुरू होगा. राज्य में कुल सात चरण में चुनाव होंगे. जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.